नई दिल्ली, 11 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है।
विराट ने आज वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे एकदिवसीय में करियर का 42वां शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए है। गौरतलब है भारत के सबसे सफल कप्तान रहे गांगुली ने 311 एकदिवसीय मैचों की 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे। जबकि विराट ने अपने 238वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया। वहीं दुनिया और भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है, जिन्होंने 18426 रन बनाये हैं।
No comments found. Be a first comment here!