नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों पर रिश्वत के आरोप और दोनों अफसरों को छुट्टी पर भेजे जाने पर चिंता जाहिर की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकारी तंत्र के दुरुपयोग और सीबीआई को प्रभावित करने के पहले भी बुरे नतीजे हुए हैं। आज जिस तरह से सीबीआई के भीतर से खबरें आई हैं, वो देश के लिए चिंता का विषय है। हालांकि ये अच्छा है कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट के भी सामने है।
गौरतलब है कि सीबीआई के राकेश अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। वहीं, अस्थाना का आरोप है कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने ही 2 करोड़ रुपए की घूस ली है। वहीं केंद्र सरकार ने सीबीआई के दो शीर्ष अफसरों का नाम रिश्वत मामले में आने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को जांच एजेंसी का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया है।
No comments found. Be a first comment here!