लखनऊ, 14 मार्च (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के तीसरे चरण के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल ने भाजपा के अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से बढ़त बना ली है।
मतगणना के शुरुआती चरण में डाक मतपत्रों की गिनती के दौरान भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे थे, लेकिन सुबह 10 बजे मतगणना के रफ्तार पकड़ने के बाद सपा उम्मीदवार ने 1437 वोटों से बढ़त बना ली। तीसरे चरण की मतगणना के बाद नागेंद्र पटेल ने 7,600 वोट हासिल कर लिए, जबकि कौशलेंद्र सिंह को 6,163 वोट प्राप्त हुए। वहीं योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट गोरखपुर में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला ने सपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी प्रवीण निषाद से 3,200 से बढ़त बना ली।
No comments found. Be a first comment here!