लखनऊ, 15 दिसंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना अपने मूल अजेंडे पर कायम है, उसने नागरिकता संशोधन बिल पर भी केंद्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर पर भी कांग्रेस का रुख उसे बर्दाश्त नहीं है। कांग्रेस पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करे नहीं तो इसे कोरी नाटकबाजी माना जाएगा।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, शिवसेना अपने मूल अजेंडे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है। किन्तु फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है? उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा, अतः कांग्रेस इस मामले में अपनी स्थिति जरूर स्पष्ट करनी चाहिए। वरना यह सब इनकी अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी।'
गौरतलब है कि सावरकर के मुद्दे पर शिवसेना और कांग्रेस के बीच तलवारें खिंच गई हैं। राहुल गांधी ने अपने 'रेप इन इंडिया' बयान पर सफाई देते हुए शनिवार को कह दिया कि उनका नाम 'राहुल सावरकर' नहीं है, वह कभी माफी नहीं मांगेंगे। वहीं राहुल के बयान पर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि राहुल गांधी के बयान से इतिहास नहीं बदलेगा और उन्हें सावरकर के बारे में पढ़ना चाहिए। राहुल इतिहास के पन्ने नहीं फाड़ सकते हैं। वहीँ शिवसेना ने कहा है कि सावरकर पर शिवसेना अपने पुराने स्टैंड पर कायम है।
No comments found. Be a first comment here!