लखनऊ, 09 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों पर तहसीलदार को पीटने के मामले में सियासत गर्म हो गई है।
बसपा प्रमुख मायावती ने घटना को अति शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री से सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे एक दलित तहसीलदार के साथ अभी हाल ही में, वहां के बीजेपी सांसद ने, जो मार-पीट व दुर्व्यवहार आदि किया है, यह अति शर्मनाक है। लेकिन दुख की बात यह है कि यह सांसद अभी भी, जेल में जाने की बजाय बाहर ही घूम रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है। ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिये कि वे इस मामले में जरूर सख्त कदम उठाएं ताकि यह सांसद आगे कभी भी ऐसी हरकत ना कर सके।"
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "साथ ही, पूरे प्रदेश में, खासकर दलित कर्मचारियों के साथ, आगे ऐसा कोई भी बर्ताव न हो तो इसके लिए भी, इनको अपने इस सांसद के विरूद्ध तुरन्त कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। बीएसपी की यह मांग है। गौरतलब है कन्नौज में लॉकडाउन के दौरान गरीबों में राशन ठीक तरह से वितरित न करने के आरोप में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों पर तहसीलदार को पीटने का आरोप लगा है। वहीं सुब्रत पाठक समेत 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!