लखनऊ, 26 जुलाई, (वीएनआई) सपा सांसद आजम खान द्वारा लोकसभा में लोकसभा स्पीकर की चेयर बैठी महिला सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जारी सियासी हंगामे के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने ने भी आजम खान की टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए सभी महिलाओं से माफी मांगने को कहा है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, यूपी से एसपी सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निंदनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, भाजपा नेता जया प्रदा समेत कई दिग्गज नेताओं द्वारा आजम खान के कॉमेंट की निंदा की गई।
No comments found. Be a first comment here!