लॉस एंजेल्स, अमरीका, 02 जून (वीएनआई) अमरीका मे भारतीय मूल का एक 22 वर्षीय नौजवान राजनीति से भ्रष्टाचार मिटा्ने और विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए काम करने की मंशा से अपने राज्य केलीफोर्निया के गवर्नर पद के लिये चुनाव लड़ रहा है.
दरअसल 22 साल के इस भारतीय- अमेरिकी आईटी प्रोफेशनल का नाम शुभम गोयल है और वह कैलिफोर्निया के गवर्नर पद की रेस के सशक्त उम्मीदवार के रूप मे उभर रहा हैं। मूल रूप से शुभम गोयल का संबंध उत्तर प्रदेश(यूपी) से है। उनकी मां करुणा गोयल मेरठ से हैं और पिता विपुल गोयल की लखनऊ में खुद की साफ्टवेयर कंपनी है। शुभम ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और सिनेमा की पढ़ाई की है और वर्तमान में वह डैनविले कैलिफोर्निया में रहते हैं।
कैलिफोर्निया में सड़कों पर गुजरने वाली भीड़ को शुभम मेगाफोन से संबोधित करते हैं और लोगों को बताते हैं कि आखिर वह क्यों इस पद के योग्य हैं। शुभम भीड़ को यह भी समझाते हैं कि वह डेमोक्रेट गवर्नर जेरी ब्राउन से कैसे जीत सकते हैं। वह वर्चुअल टेक्नालॉजी के जरिये लोगों से जुड़ना चाहते हैं, उनका मानना है कि इससे समाज में बदलाव आयेगा और शिक्षा संबंधी समस्याएं खत्म होंगी।
शुभम का कहना है कि वे कैलिफोर्निया से में ही पले बढे है हुई है और वह पहले ऐसे नेता हैं जो वर्चुअल रिएलिटी में कैंपेन चला रहे हैं। शुभम्का कहना है कि वह किसी भी तरह के राजनैतिक गठबंधन से नहीं जुड़े हैं, उनका मकसद राजनीति में टेक्नालॉजी को लाने का है।अपने मकसद को अंजाम देने के लिए उन्होंने कई स्कूल और शहरों में लेक्चर भी दिए हैं।