भुवनेश्वर,१६ अप्रैल (वी एन आई)उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यो के हाल के चुनावो मे प्रभावी चुनावी रण् नीति के जरिये भाजपा को जबर्दस्त विजय दिलवाने के लिये प्रधान्मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की भूरि भूरि प्रंशसा करते हुए कहा चुनावी रणनीतिकार क्या होता है, ये अमित शाह ने दिखा दिया.
ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे अपने समापन भाषण ्मे प्रधान मंत्री ने यह टिप्पणी की. पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओ से कहा कि संयम से काम करें. जीत से ज्यादा उत्साहित न हों. नेता बड़बोलेपन से बचें. बयानबाजी न करें. अगर किसी को शिकायत है तो मुझ से बात करें.्बैठक में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी उन 120 लोकसभा सीटों के लिए विशेष अभियान चलाएगी जो उसने कभी नहीं जीतीं.
पीएम मोदी ने कहा कि लगता है विपक्ष नए-नए मुद्दे फैक्ट्री में बनाता है. दिल्ली में चुनाव था तो चर्च पर हमले की बात उठाई. बिहार चुनाव में अवॉर्ड वापसी का मुद्दा चला. पता नहीं आज कल अवॉर्ड वापसी वाले कहां है और अब ईवीएम मशीन का मुद्दा.