लखनऊ, 11 सितम्बर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने तेल की लगातार बढ़ती कीमतों पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि कांग्रेस की राह पर चलने का खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा।
गौरतलब है कांग्रेस ने तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया था, तो वहीं विपक्षों दलों ने भी कांग्रेस का साथ देते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोलते हुए कहा कि मंहगे तेल पर बीजेपी लाचार है। ये सरकार पूंजीपतियों की मदद कर रही है लेकिन तेल को सस्ता नहीं कर रही है जिसके कारण किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ये नीति किसान विरोधी है। मायावती ने यूपीए के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों से सरकारी नियंत्रण हटाया था और उसी राह पर अब वर्तमान बीजेपी सरकार चल रही है। बीजेपी गलत नीतियों को लेकर चल रही है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार ने उसी गलत आर्थिक नीति को अपनाया है जिसका खामियाजा कांग्रेस को पहले भुगतना पड़ा था। बीजेपी की सरकार में डीजल से सरकारी नियंत्रण हटा है। बीजेपी अपने कार्यकाल के 5वें साल में काग्रेस की तरह नीतियों पर अमल कर रही है, बीजेपी कांग्रेस की तरह अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों मे घिरी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान हिंसा के पक्ष में बसपा नहीं है लेकिन पुलिस द्वारा कुछ जगहों पर बल प्रयोग की घटना की निंदा भी करती है। उन्होंने कहा देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि तेल पर सरकारी नियंत्रण जरूरी है ताकि लोगों को इसका लाभ मिले। अभी केवल निजी तेल कंपनियों को ही इसका लाभ मिल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!