फ्रांस में संसदीय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू

By Shobhna Jain | Posted on 18th Jun 2017 | विदेश
altimg
पेरिस, 18 जून । फ्रांस के मतदाता रविवार को संसदीय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कर रहे हैं। इस चरण के चुनाव में बीते सप्ताह हुए प्रथम चरण के चुनाव में शीर्ष पर रहे उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फ्रांस के 65,000 से ज्यादा मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुल गए। इसमें राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की पार्टी ला रिपब्लिक एन मार्चे (एलईआरएम) के संसद में भारी बहुमत हासिल करने की उम्मीद है। विदेश में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिकों ने पहले ही शनिवार को वोट किया है, और रविवार रात तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है। फ्रांस के निचले सदन की 577 सीटों में से 573 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होंगे, चार पर बीते सप्ताह पहले चरण में चुनाव हो चुके हैं। किसी भी दल को सदन में बहुमत हासिल करने के लिए 289 सीटों की जरूरत है। एलआरईएम के 400 से ज्यादा सीटें जीतने की संभावना जताई गई है। बीबीसी के मुताबिक, पहले चरण में मैक्रों की पार्टी और मॉडरेट डेमोक्रेट्स ने संयुक्त रूप से 32.3 फीसदी वोट हासिल किया था। मध्यमार्गी दक्षिणपंथी रिपब्लिकन को 21.5 फीसदी, जबकि धुर दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट (एफएन) को 13.2 फीसदी व इसके बाद धुर वामपंथी ला फ्रांस इनसोमिस को 11 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे। पूर्ववर्ती फ्रांस की सत्तारूढ़ पार्टी सोशलिस्ट व उसके सहयोगियों को महज 9.5 फीसदी वोट मिले। सर्वेक्षणों में अनुमान जताया गया है कि 11 जून को कुल पंजीकृत 4.75 करोड़ मतदाताओं में से आधे से कम मतदान कर सकते हैं। यह चुनाव कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हो रहा है, जिसके लिए देश भर में 50,000 अधिकारी तैनात किए गए हैं।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
अज्ञात

Posted on 3rd Jan 2016

altimg
एक सोच

Posted on 9th Jan 2016

film-mahal
Posted on 11th Feb 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india