नई दिल्ली, 21 दिसंबर, (वीएनआई)
1. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में लम्बे समय बाद वापसी करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कहा उन पर वापसी का प्रेशर था, साथ ही उन्होंने अपनी फॉर्म वापिस हासिल करने की उम्मीद जताई है।
2. श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी 133 रन पर सिमटी, जवाब में जीत के लिए 189 रन का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 142/5 रन बना लिए थे।
3. आईपीटीएल में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंगापुर स्लैमर्स ने गत चैम्पियन इंडियन एसेज को 21-26 से हराकर ख़िताब जीता।
4. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नैइन एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से हराकर ख़िताब जीता।
5. प्रो रेसलिंग लीग में कल खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु योद्धाज ने पंजाब रॉयल्स को 5-2 से हराया।