नई दिल्ली (वीएनआई) : आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसी की साठवीं वर्षगाठ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई को साठवीं वर्षगाठ की बधाई देते हुए कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ सीबीआई को कार्य करने में और अधिक मदद देगा। सीबीआई जांच की मांग को लेकर तो समय समय पर आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले कि सीबीआई जांच होनी चाहिए। न्याय और इंसाफ के लिए सीबीआई का नाम सबकी जुबान पर रहता है। जिन्होंने भी सीबीआई में योगदान दिया हैं उन सभी को बधाई।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने आगे संदेश देते हुए सीबीआई को साफ शब्दों में कहा कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। आपको कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बहुत ताकतवर लोग हैं, कई वर्षो तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई राज्यो में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर केंद्रित रहना है और कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।
ख़बरों की माने तो ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री मोदी का ये संदेश साफ तौर पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच पर है और इस संदेश से प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई को सम्बोधित करते हुए विपक्ष को भी सख्त संदेश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!