मायावती ने कहा बीजेपी ने साजिश कर कुछ सीटें सपा को जिताई

By Shobhna Jain | Posted on 25th Oct 2019 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का दोष बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर मढ़ा।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा, यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने की साजिश के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने और बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।

गौरतलब है उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं, जबकि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है और उनकी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका। बीएसपी के 11 में से 2 उम्मीदवार इगलास और जलालपुर में दूसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल हुए।

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में हरियाणा के चुनाव नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, हरियाणा की जनता भी बीजेपी सरकार के कुशासन से काफी दुःखी व त्रस्त थी और इनसे मुक्ति चाहती थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया। इससे बीएसपी के समर्पित वोटर तो कतई नहीं डिगे लेकिन अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए। इसका परिणाम ये हुआ कि बीएसपी इस बार हरियाणा विधानसभा आमचुनाव में सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी, हालांकि बीएसपी को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं। गौरतलब है इस बार बसपा को हरियाणा में एक सीट पर भी जीत नहीं मिल सकी।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

FAITH
Posted on 26th Feb 2025
Today in History
Posted on 26th Feb 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india