नई दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई) पिछले कई दिनों से केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर राफेल डील में घोटाले के आरोप लगाए हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय की राफेल डील से जुड़ी जानकारी सीएजी को देने से मना करने की खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, राफेल डील में भारत के खजाने से चोरी की गई. भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने महात्मा गांधी का एक कथन भी लिखा है- सच एक ही है, उस तक पहुंचने के रास्ते भले ही कई हैं।
गौरतलब है राहुल गाँधी ने उस न्यूज रिपोर्ट के आधार केंद्र को निशाने पर लिया है जिसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय राफेल डील से जुड़ी जानकारी नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक को नहीं दे रहा है। जबकि सीएजी इस पर सरकार को आठ महीने पहले अपनी ऑडिट रिपोर्ट दे चुके हैं। वहीं रिपोर्ट में डील से जुड़ी कई जानकारियां भी नहीं दी गई हैं। वहीं यूपीए 2 के समय पुरानी डील में 526 करोड़ में तय किए गए थे, लेकिन मोदी सरकार ने एक रॉफेल की कीमत 1670 करोड़ किए जाने और 126 रॉफेल की बजाय घटाकर 36 एयरफ्राक्ट लेने पर सवाल हैं।