सहारनपुर, 07 अप्रैल, (वीएनआई) आगामी लोकसभा में उत्तरप्रदेश में बने सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन आज देवबंद में रैली हुई, वहीं आज पूरे 25 साल बाद एक मंच पर सपा और बसपा साथ नजर आए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने देवबंद में वेस्ट यूपी के मुसलमानों से अपील की कि वे कांग्रेस के झांसे में न आएं और बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दें। मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन की महारैली में उमड़ी भीड़ के बारे में जब मोदी को जानकारी मिलेगी तो वह घबराकर पगला जाएंगे और 'सराब-सराब' करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव या ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की गई तो गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने कहा भाजपा के छोटे-बड़े चौकीदार कुछ भी कर लें कुछ नहीं कर पाएंगे। अच्छे दिन का वादा कर मोदी ने लोगों को गुमराह किया और सरकारी खजाने को लुटा दिया। बिना तैयारी के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से बेरोजगारी को बढ़ावा मिला। भाजपा के शासन में आरक्षण व्यवस्था कमजोर हुई है। भाजपा पूंजीपतियों को धनवान बनाने में जुटी रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी जा रही है, महागठबंधन आ रहा है।
गौरतलब है कि साल 1993 में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा ने गठबंधन किया था लेकिन दो साल बाद यह गठबंधन टूट गया था और दोनों ही दल एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे लेकिन आज एक बार फिर से यह दोनों बीजेपी को हराने के लिए ही एक हुए हैं, वहीं इस बार गठबंधन में रालोद भी साथ है।
No comments found. Be a first comment here!