नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं चोटिल रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को एकदिवसीय में मौका दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज अपने बयान में कहा है कि रोहित शर्मा को रविवार को खेले गए न्यू जीलैंड के खिलाफ 5वें टी-20 के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। हैमिल्टन में सोमवार को उनकी एमआरआई की गई। वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका ईलाज नैशनल क्रिकेट अकैडमी चलेगा। उनकी जगह वनडे में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, जबकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया गया है।
चयनकर्ताओं ने चोटिल रोहित शर्मा की जगह एकदिवसीय टीम में लोकेश राहुल और पृथ्वी साव के साथ मयंक अग्रवाल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा इशात शर्मा को भी टीम को चुन लिया गया है, जो रणजी ट्राॅफी में चोट खाने के बाद तुरंत फिट हुए। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। नवदीप सैनी को घरेलू स्तर शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है भारतीय टीम बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगा, जबकि इसके बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 21 फरवरी को जबकि आखिरी टेस्ट 29 फरवरी को खेला जाएगा।
टेस्ट टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।
No comments found. Be a first comment here!