मॉस्को, 06 जुलाई, (वीएनआई) रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप के पहले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
फ्रांस के डिफेंडर को एंटॉनी ग्रीजमैन का पास मिली जिसे उन्होंने हेडर से गोल में तब्दील कर दिया। उरुग्वे को हालांकि एक मिनट बाद ही बराबरी करने का मौका मिला जब मार्टिन कारेस के हेडर को फ्रांस के गोलकीपर हूगो लॉरिस ने अपने दाएं ओर छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया। हाफ टाइम तक फ्रांस की टीम 1-0 से आगे थी। इसके बाद फ्रांस की ओर से ग्रीजमैन ने 61वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। ग्रीजमैन के शॉट पर उरुग्वे के गोलकीपर चूक गए और गेंद उनके हाथ से लगकर गोलपोस्ट में चली गई।
पहले हाफ में फ्रांस की टीम ने मजबूत खेल दिखाया और मैच पर पकड़ बनाए रखी। फ्रांस ने अब तक टूर्नमेंट में शानदार डिफेंस वाली टीम उरुग्वे के खेमे में लगातार हमले किए। टूर्नमेंट में इस मैच से पहले उरुग्वे ने विपक्षी टीम को सिर्फ एक गोल करने दिया था। उरुग्वे को अपने स्टार खिलाड़ी एडिनसन कवानी की कमी बहुत खली जो अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं। फ्रांस का मुकाबला सेमीफाइनल में ब्राजील और बेल्जियम के मैच की विजेता टीम से होगा।
No comments found. Be a first comment here!