पणजी, 18 मार्च, (वीएनआई) लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का बीते रविवार शाम 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहाँ भारी जनसैलाब उनके अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर के बाहर उमड़ा। वहीं आज शाम चार बजे कला अकेडमी से मीरामार तक मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा निकलेगी और 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है मनोहर पर्रिकर खतरनाक पैन्क्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले कुछ समय से गोवा में ही उनका इलाज चल रहा था। मनोहर पर्रिकर की गिनती देश के सबसे ईमानदार और बेदाग छवि वाले नेताओं में होती थी। वहीं मनोहर पर्रिकर के निधन पर आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। जबकि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!