लंदन, 10 जुलाई । विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी जर्मनी की एंगालिक केर्बर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में असफल रही हैं। वहीं, इसी साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली लातिवया की येलेना ओस्टापेंको ने अंतिम आठ में जगह बना ली है।
स्पेन की खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने सोमवार को महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के मैच में केर्बर को मात दी। ओस्टापेंको ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया।
मुगुरुजा को मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने दो घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में केर्बर को 4-6, 6-4, 6-4 से मात दी।
इसी साल लाल बजरी पर खेले गए फ्रेंच ओपन का खिताब जीत सुर्खियां बटोरने वाली 20 वर्षीय ओस्टापेंको ने अपनी शानदार फॉर्म को ग्रास कोर्ट पर भी जारी रखा है। उन्होंने अपने से ऊंची वरीय स्वितोलिना को 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी। यह मैच एक घंटे 43 मिनट चला।
महिला एकल वर्ग के एक और मुकाबले में रूस की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्वेतलाना कुजनेत्सावा ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने पोलैंड की एग्निस्का रादवांस्का को एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी।
अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी चौथे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया की एना कोंझुह को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देते हुए अंतिम आठ का सफर तय किया।--आईएएनएस