नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दावा किया है कि भारत तीसरे स्टेज यानि कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाली स्थिति में जाने से बच गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि दूसरे देशों की तुलना में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत ने काफी अच्छा किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने जो इस संबंध में कई कदम उठाए हैं, उसके चलते भारत इस बीमारी को नियंत्रित करने में आज बेहतर स्थिति में है। हर्षवर्धन के अनुसार देश में टेस्टिंग की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, आज हम 5.5 लाख टेस्ट पूरा कर चुके हैं और हमारी टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के बावजूद पॉजिटिव मामलों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ रही है।
गौरतलब है देश में कुल संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 23,452 हो चुकी है, जिनमें 724 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोविड-19 के 17,915 सक्रिय केस हैं और 4,813 लोग कोरोना से छुटकारा पाकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!