नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते बुधवार को राज्यसभा में कहा कि एससी/एसटी के अधिकारों को कोई छीन नहीं सकता है, उनको संविधान में जो अधिकार दिए गए हैं वह उनसे वापस नहीं लिए जा सकते हैं, इसके लिए सरकार ने हर संभव कदम उठाए हैं।
गौरतलब है राजनाथ सिंह का यह बयान डी राजा द्वारा सदन में दलितों, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर दिया गया। सीपीआई नेता डी राजा ने राज्यसभा में दलितों और आदिवासियों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा था कि पिछले कुछ समय में दलितों और आदिवासियों पर हमले बढ़े हैं, हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने भी अपने फैसले में कहा था कि एससी/एसटी एक्ट कमजोर हुआ है इसकी मूल भावना को खत्म कर दिया गया है। जिसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि दलितों और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार ने हर संभव कदम उठाए हैं और उनके अधिकार कोई छीन नहीं सकता है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि एसएसी/एसटी एक्ट किसी भी हाल में अपनी मूल स्थिति में बना रहे उसके लिए सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं और हम उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस एक्ट को 2015 में संशोधित किया गया था जिससे कि इसमे नए तरह के अपराध को भी शामिल किया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!