नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठक में बेहद आक्रामक दिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर कहा कि कृषि में 14 प्रतिशत की विकास दर हासिल किए बगैर यह संभव ही नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने जुमलेबाजी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। मनमोहन सिंह ने नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक में कहा कि अगर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है तो कृषि क्षेत्र में 14 फीसदी विकास दर चाहिए। लेकिन इसकी संभावना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018 के लिए पेश किए आर्थिक सर्वे में कृषि क्षेत्र की विकास दर 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 14 प्रतिशत कृषि विकास दर का लक्ष्य कितना दूर है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने आगे बैठक में कहा कि विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए फ्रेमवर्क बनाने की जगह प्रधानमंत्री मोदी अपनी तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं। जुमले गढ़ने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। देश को काम करके दिखाना है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने बैठक में कहा, 'मैं राहुल गांधी को आश्वासन देता हूं कि हम भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के कार्य का पूरी तरह से समर्थन करेंगे।' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!