नई दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई) ग्लोबल डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत की रैंकिग में हुई गिरावट के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने लोकतंत्र सूचकांक में भारत के 10 स्थान लुढ़कने को लेकर आज आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है और सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' हैं। पिछले दो साल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजदीकी नजर रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह जनता है कि लोकतंत्र को कुचला गया है। उन्होंने कहा भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है उससे दुनिया सशंकित है। हर देशभक्त भारतीय को चिंतित होना चाहिए।
गौरतलब है इकानॉमिस्ट द्वारा हाल ही में जारी की गई ग्लोबल डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में बड़ी गिरावट हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल भारत की 10 पायदान नीचे फिसला है।
No comments found. Be a first comment here!