नई दिल्ली, 05 मई, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज भारतीय अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर बढ़ने की आशंका जताते हुए मोदी सरकार के इसे बेहद खराब हालात में छोड़ने के आरोप लगाए हैं।
मनमोहन सिंह ने कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी का शासन भारतीय युवाओं, किसानों, व्यापारियों और सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए बहुत ही दर्दनाक एवं विनाशकारी था। मोदी के कार्यकाल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए मनमोहन ने कहा है कि पिछले पांच साल में देश ने भ्रष्टाचार की 'बदबू' को 'अकल्पनीय अनुपात' में महसूस किया है। उन्होंने एक बार फिर से ये दावा किया है कि नोटबंदी आजाद भारत का 'सबसे बड़ा स्कैम' था। मनमोहन ने ये भी दावा किया कि यूपीए सरकार जांच के लिए तैयार रहती थी। लेकिन, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर रहस्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना रुख अपनाने का भी आरोप लगाया है।
मनमोहन सिंह ने आगे मोदी पर पुलवामा हमले के बाद पैदा हुए हालात से निपटने में उनके कमिटमेंट को लेकर भी बहुत ही बड़ा आरोप लगाया है। राष्ट्रवाद को बीजेपी के चुनाव एजेंडे में उठाने को लेकर भी उन्होंने यह कहकर तंज कसा कि, बीजेपी रोज एक नया नरेटिव ढूंढ़ रही है। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उनके दिवालियापन का पता चलता है।
No comments found. Be a first comment here!