कोलकाता, 18 नवंबर (वीएनआई)| भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान शमी अपना 14वां ओवर पूरा करने में असफल रहे थे।
पुजारा ने शमी की चोट को गंभीर बताने से साफ इनकार कर दिया और कहा है कि तेज गेंदबाज रविवार को मैदान पर वापसी करेंगे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने कहा, मैं नहीं समझता की किसी तरह की गंभीर बात है। मुझे साफ तौर पर नहीं पता कि क्या बात है, लेकिन यह छोटी चोट है और वह कल (रविवार) को मैदान पर वापसी करेंगे। गौरतलब है ओवर की पांचवीं गेंद फेंकने के बाद शमी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह ओवर पूरा नहीं कर पाए थे। कप्तान विराट कोहली ने आखिरी गेंद डालकर ओवर पूरा किया।
No comments found. Be a first comment here!