न्यूयॉर्क, 28 नवंबर (वीएनआई)| नए घरों की बिक्री के आंकड़ें उम्मीद से बेहतर रहने की वजह से अमेरिकी डॉलर में सोमवार को अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मजबूती रही।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में सोमवार को यूरो पिछले सत्र के 1.1924 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1899 डॉलर रहा। वहीं ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3324 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3317 डॉलर रहा। ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7615 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.7607 डॉलर रहा।
वाणिज्य विभाग ने सोमवार को बताया कि अमेरिका में अक्टूबर महीने में नए घरों की बिक्री पिछले 10 वर्षो के उच्च स्तर पर रही है। विश्लेषकों का मानना है कि अक्टूबर में नए घरों की बिक्री बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 92.929 पर रहा।
No comments found. Be a first comment here!