एडीलेड 17 मार्च (वीएनआई) विश्वकप 2015 मे शतकों का रिकॉर्ड बन चुका है केवल 42 मैचों मे इस विश्व कप में अभी तक 35 शतक लग चुके हैं और बुधवार से क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले शुरू होंगे तब इनकी संख्या और भी बढेगी. इससे पहले साल 1975 में हुए प्रथम विश्व कप में कुल छह शतक ही जड़े गए थे और तब से लेकर आज तक बल्लेबाजी की रफ्तार बेहद तेज़ चुकी है। इंग्लैंड के डेनिस अमिस ने 1975 में विश्व कप इतिहास का पहला शतक बनाया था और उस टूर्नामेंट में 6 शतक बनाये गये थे। उसके बाद 1979 विश्व कप (इंग्लैंड) में ्केवल दो शतक देखने को मिले, 1983 विश्व कप (इंग्लैंड) में 8 शतक जड़े गए, 1987 विश्व कप (भारतीय उपमहाद्वीप) में 11 शतक जड़े गए, 1992 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड) में 8 शतक, 2003 विश्व कप (द.अफ्रीका, जिंबॉब्वे, केन्या) में 21 शतक, 2007 विश्व कप (वेस्टइंडीज) में 20 शतक और 2011 विश्व कप (भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश) में 24 शतक जड़े गए। जबकि इस विश्व कप में ग्रुप स्टेज में ही 35 शतकों ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। 2011 में आयोजित पिछले विश्व कप में तो केवल 24 शतक लगे थे
मौजूदा विश्व कप में शतक ठोकने के मामले में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वो हैं श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा। ये आतिशी बल्लेबाज़ अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 4 शतक ठोक चुका है, वो भी चार मैचों में लगातार। इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में लगातार चार शतक ठोकने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, भारत के शिखर धवन, जिंबॉब्वे के ब्रैंडन टेलर और बांग्लादेश के मोहम्मद महमुदुल्लाह अब तक 2-2 शतक ठोक चुके हैं।
इस विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक 8 शतक श्रीलंका की तरफ से बनाये गये है गए हैं। द.अफ्रीका की तरफ से 5 शतक, भारत की तरफ से 4 शतक, जबकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 3-3 शतक बनाये जा चुके हैं। इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से 2 शतक (दोनों महमुदुल्लाह द्वारा), जिंबॉब्वे की तरफ से भी 2 शतक (दोनों टेलर द्वारा) और इंग्लैंड व आयरलैंड की तरफ से भी दो-दो शतक बनाये जा चुके हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, यूएई और स्कॉटलैंड के नाम 1-1 शतक दर्ज है।
गौरतलब है कि पहले क्वार्टर फाइनल में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका से होगा. दूसरे क्वार्टर फाइनल में गुरूवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा.
तीसरे क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से और शनिवार को चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल में न्यूज़ीलैंड का सामना वेस्टइंडीज़ से होगा.