नई दिल्ली, 09 जून, (वीएनआई) राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार ने एक आकलन पेश करते हुए कहा कि 31 जुलाई तक 81,000 बेड की ज़रूरत होगी।
दिल्ली में कोरोना वायरस पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, 15 जून तक, 44,000 मामले होंगे और 6,600 बेड की आवश्यकता होगी। 30 जून तक 1 लाख तक मामले पहुंच जाएंगे और 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होंगे और 33,000बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक, 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है और 80,000 बेड की जरूरत होगी। वहीँ उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी सामुदायिक फैलाव की स्थिति नहीं है।
मनीष सिसोदिया ने साथ ही उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में अभी और कोरोना बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली कैबिनेट का फैसला बदला है, जिसमें फैसला लिया गया था कि दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज हो। मनीष सिसोदिया के अनुसार, मैंने उनसे पूछा फैसला बदलने के बाद दिल्ली की बिगड़ी हालात की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसका जबाब भी उपराज्यपाल के पास नहीं था।
No comments found. Be a first comment here!