दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के कारन जारी लॉकडाउन के पांचवे दिन आज इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
देश कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण दहशहत के माहौल में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा कोरोना वायरस महामारी को लेकर 'ओछी राजनीति' कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आरोप लगा रही है कि लोग दिल्ली को छोड़कर इसलिए पलायन कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद दी है जिनमें कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या अपने-अपने गृह राज्यों की बसों में सवार होने के लिए आनंद विहार पहुंची है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह के ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कुल 979 मामले पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि कुल मामलों में 86 लोग ऐसे भी है जो पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं, 25 केस ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमिक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
No comments found. Be a first comment here!