कोलकाता, 07 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग में झुलसी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली। वहीं पीड़िता की मौत की खबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, 'दुख, क्रूरता की कोई सीमा नहीं होती है #unnao।'
गौरतलब है पीड़िता को पहले जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, बाद में हालत बिगड़ती देख उसे गुरुवार की रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। 90 फीसदी तक जली पीड़िता की शुक्रवार रात कार्डिक अरेस्ट से मौत हो गई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता को 11.10 बजे कार्डिक अरेस्ट आया था, उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन उसकी 11.40 बजे मौत हो गई।
No comments found. Be a first comment here!