कोलकाता, 12 सितम्बर, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार सूबे में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं करेगी।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं हैं लेकिन जुर्माने की रकम बढ़ा देना इसका कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लगातार सड़क यातायात को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। हम लोगों से कह रहे हैं कि सही तरीके से ड्राइव करें और अपनी जिंदगी बचाएं। इसी से दुर्घटनाएं कम हुई हैं।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि जिस तरह से जुर्माना की रकम नए कानून में बढ़ाई गई है, उससे वो इत्तेफाक नहीं करतीं। राज्य सरकार के अधिकारियों का भी मानना है इससे आम लोगों पर एक भारी बोझ बढ़ जाएगा। गौरतलब है एक सितंबर को संसद से नया मोटर व्हीकल एक्ट पास होने के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल के अलावा भी कई राज्य इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों ने इसमें अपनी ताकत का इस्तेमाल कर बदलाव किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!