बगदाद, 30 दिसंबर, (वीएनआई) इराक में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह के खिलाफ अमेरिका द्वारा किये गए हवाई हमले में 15 लड़ाके मारे गए।
इराक के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुए हमले से कुछ घंटे पहले इराक की राजधानी के समीप स्थित अमेरिकी बलों के एक अड्डे के नजदीक चार रॉकेट गिरे। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं पेंटागन के एक प्रवक्ता ने बताया, कताइब हिजबुल्ला के इराकी अड्डों पर हमलों के जवाब में गठबंधन बलों, अमेरिकी सेना ने इराक और सीरिया में हिजबुल्ला के ठिकानों के खिलाफ सटीक रक्षात्मक हमले किए। गौरतलब है यह हमला तब किया गया है जब दो दिन पहले एक रॉकेट हमले में अमेरिका का एक असैन्य ठेकेदार मारा गया था।
No comments found. Be a first comment here!