कोलकाता, 19 अगस्त, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, आज विश्व मानवतावादी दिवस है। कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन हुआ है। आइए हम कश्मीर में मानव अधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें।मानवाधिकार एक ऐसा विषय है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। साल 1995 में लॉक-अप में हुई मौतों के खिलाफ मानवाधिकारों का उल्लंघन होने से बचाने के लिए मैं 21 दिनों तक सड़कों पर रही थी।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में धीरे-धीरे सामान्य होते हालात के बीच कई इलाकों में लगी पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है और साथ ही स्कूल व बाजार भी खोले जा रहे हैं। वहीं सेना ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें, घाटी में हालात पूरी तरह सामान्य हैं।
No comments found. Be a first comment here!