नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील को लेकर दायर सरकार के हलफनामे में व्याकरण संबंधी कथित अशुद्धियों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पूरा पैरा टाइपो कैसे हो सकतै हैं?
लोकसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा कि हम एक जेपीसी चाहते हैं क्योंकि जब संसद सदस्य बैठेंगे और फाइलों को देखेंगे तब जाकर सब कुछ जानने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बोफोर्स और 2जी मामलों में भी एक जेपीसी का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि टाइपो कैसे हो सकता है? अगर यह एक शब्द होता तो यह समझा जा सकता था, लेकिन पूरा पैरा टाइपो नहीं हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!