पुणे, 27 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
गौरतलब है पांच मैचों की सीरीज में भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया जबकि विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज ने दूसरा एकदिवसीय मैच आखिरी गेंद पर टाई करा लिया। भारत इस मैच में जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा। वहीं विंडीज सीरीज में वापसी के लिए जीत दर्ज करना चाहेगा।
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने इस मैच में तीन बदलाव कर जडेजा, उमेश यादव, शमी की जगह भुवनेश्वर, बुमराह और खलील अहमद को जगह दी गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :-
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज : काइरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, मार्लोन सैम्अलस, हेटमायेर, रौवमेन पॉवेल, जेसन होल्डर, एलेन, एश्ले नर्स, केमार रोच, मैककॉय.
No comments found. Be a first comment here!