मुंबई, 29 जून, (वीएनआई) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे सरकार को सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा है।
राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को 30 जून शाम पांच बजे बहुमत साबित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने सदन की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का भी निर्देश दिया है। राज्यपाल ने कहा मौजूदा समय में प्रदेश के राजनीतिक हालात की तस्वीर अच्छी नहीं है। 39 विधायकों ने इच्छा जाहिर की है कि वह महाविकास अघाड़ी सरकार से बाहर आना चाहते हैं और अपना समर्थन वापस लेना चाहते हैं। विपक्ष के नेता ने भी मुझसे मुलाकात की और हालात से रूबरू कराया और मुझसे फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात करके कहा था कि उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में है,जिसके बाद राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे से बहुमत साबित करने को कहा है।
No comments found. Be a first comment here!