दुबई, 22 जून, (वीएनआई) अमेरिका को चेतावनी देते हुए ईरान ने कहा है कि यदि हमारे समक्ष कोई खतरा पैदा होता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।
ईरान के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि किसी भी अमेरिकी खतरे का माकूल जवाब दिया जाएगा। वहीं ईरानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, ईरान के किसी भी दुश्मन अमेरिका या फिर उसके सहयोगियों की ओर से हमारे खिलाफ कोई ऐक्शन को आग को हवा देने जैसा होगा।
गौरतलब है बीते गुरुवार को ईरानी मिसाइल ने अमेरिका के ग्लोबल हॉक सर्विलांस ड्रोन को मार गिराया था। ईरान का कहना था कि उसने ड्रोन को अपने इलाके में गिराया है, जबकि अमेरिका का कहना है कि उसने इस घटना को इंटरनैशनल एयरस्पेस में अंजाम दिया है। वहीं ईरान की ओर से अमेरिका के मानवरहित ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है।
No comments found. Be a first comment here!