चेन्नई, 30 मई (वीएनआई)| केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पशु बिक्री को लेकर जारी किए गए नए नियमों पर मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने आज रोक लगा दी। उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
केंद्र सरकार द्वारा 23 मई को गाय और भैंस की बिक्री एवं उनके वध को नियमित करने के उद्देश्य से जारी की गई अधिसूचना का तमिलनाडु के राजनीतिक दल कड़ा विरोध कर रहे हैं।