नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर बुधवार के बाद आज फिर दिल्लीवाले स्मॉग की मोटी चादर में उठे। आज सुबह एनसीआर के कई इलाकों में स्मॉग के कारण धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई।
लोधी रोड पर सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स272 दर्ज किया गया, जो खराब कैटेगरी में आता है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने बुधवार को ही कह दिया था कि दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर आने वाले 1-2 दिनों में और खराब हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को स्मॉग से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। आज सुबह राजधानी के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर बिछी रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
No comments found. Be a first comment here!