नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) चक्रवाती तूफान 'वायु' के उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ने के बाद भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात में भारी से भारी बारिश आशंका जताते हुए गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार वायु के 13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। इस दौरान 160 किमीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस बीच हालात से निपटने और तकरीबन 3 लाख लोगों का रेस्क्यू कराने के लिए सेना और एनडीआरएफ ने कमर कस ली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती तूफान का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिलेगा इसलिए मुंबई में भी अलर्ट जारी किया गया है,
गुजरात सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए सेना की 10 कॉलम (टुकड़ी) को पश्चिमी तट पर तैनात किया है। जामनगर, गिर, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ, मोरबी, भावनगर, राजकोट और अमरेली में सेना को लगाया गया है। सेना की सभी टुकड़ियों को बुधवार दोपहर 12 बजे तक सभी जिला मुख्यालयों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए सेना की 24 टुकड़ियों को तैयार रहने को कहा गया है। एक कॉलम में सेना की इंफैंट्री, आर्टिलरी, सिग्नल, इंजिनियर्स और मेडिकल कॉर्प्स के जवान होते हैं। वहीं इस तूफान के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है, जिसको देखते हुए राजकोट के कमिश्नर ने 13 और 14 जून को सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है, अमरेली कलेक्टर ने तूफान के मद्देनजर सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!