चेन्नई, 5 दिसम्बर (वीएनआई)| एआईएडीएमके के नेता और कार्यकर्ता आज चेन्नई में दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मारक पर एकत्रित हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, उनके कैबिनेट सहयोगियों व पार्टी के सदस्यों ने एक जुलूस निकाला। उन सभी ने काले रंग की कमीज व सफेद धोती पहनी हुई थी। इन सभी ने एकजुट रहने व पार्टी की रक्षा करने का संकल्प लेने के बाद दो मिनट का मौन रखा। जयललिता लंबी बीमार के बाद 75 दिनों तक चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती रही थीं, जिसके बाद 5 दिसंबर 2016 को अस्पताल में ही उनका निधन हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!