नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई) 17वीं लोकसभा में सदन को नियमों के तहत ही चलाने के लिए चर्चित हो रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज अपनी सख्ती दिखते हुए पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की क्लास लगा दी।
गौरतलब संसद में नियम और अनुशासन लेकर काफी सख्त अध्यक्ष ओम बिरला को बिना बताए भगवंत मान विषय बदल कर बोलने लगे थे। इसीपर अध्यक्ष ने उन्हें टोक कर बिठा दिया। भगवंत मान को शून्यकाल के दौरान सवाल पूछने की इजाजत मिली थी। उन्होंने पहले पंजाब में टीचर्स की सैलरी को लेकर सवाल पूछने कीअनुमति मांगी थी। लेकिन जब उनकी बोलने की बारी आई, तो उन्होंने विदेशों में भारतीयों की परेशानी और दूतावास में रिश्वतखोरी के विषय पर बोलना शुरू कर दिया। इस ओम बिरला ने फौरन मान को टोकर बैठ जाने के लिए कह दिया।
ओम बिड़ला ने आगे कहा, अगर प्रश्न बदलना है तो आपको मुझसे अनुमति लेनी होगी। आपने विषय दिया था पंजाब में शिक्षकों के वेतन का मुद्दा, मैं पढ़ा-लिखा व्यक्ति हूं। जैसे ही स्पीकर ने ऐसा कहा सदन में ठहाके गूंजने लगे। हालाँकि बाद में उन्होंने भगवंत मान को उसी मुद्दे पर बोलने की इजाजत दे दी, जिसपर वो बोल रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!