सतत विकास लक्ष्य हासिल करने में भारत दुनिया मे 110वां स्थान पर

By Shobhna Jain | Posted on 22nd Jul 2016 | VNI स्पेशल
altimg
संयुक्त राष्ट्र,22 जुलाई(वीएनआई) भारत सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने के मामले में दुनिया के 149 देशों में 110वें स्थान पर है जबकि स्वीडन को शीर्ष स्थान हासिल हुआ. सतत विकास समाधान नेटवर्क (एसडीएसएन) और बर्टल्समैन स्टिफटंग ने नया सतत विकास सूचकांक पेश किया ताकि सतत विकास लक्ष्य की प्रगति का आकलन हो सके और उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो. सूचकांक ने 149 देशों के आंकडों का संग्रह किया ताकि इसका आकलन हो सके कि 2016 में हर देश सतत विकास लक्ष्य के मामले में कहां खड़े हैं. इस तालिका के अनुसार भारत 110वें स्थान पर जबकि पाकिस्तान 115वें, म्यामां 117वें, बांग्लादेश 118वें और अफगानिस्तान 139वें स्थान पर है. सूचकांक में विभिन्न देशों के 17 वैश्विक लक्ष्यों के मामले में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है जो सतत विकास के तीन आयामों - आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश और पर्यावरण वहनीयता - से जुडे हैं. एसडीएसएन के निदेशक जेफ्री साक्स ने कहा कि सूचकांक से विभिन्न देशों को जल्द उठाए जाने वाले कदमों की प्राथमिकता की पहचान करने में मदद मिलती है और इससे स्पष्ट होता है कि विभिन्न देशों के सामने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रमुख चुनौतियां हैं. सूचकांक से देश को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक मार्ग तलाशने में मदद मिल सकती है. िस तालिका के अनुसार जो देश लक्ष्यों को हासिल करने के करीब हैं वे सबसे बडी अर्थव्यवस्थाएं नहीं बल्कि अपेक्षाकृत छोटे और विकसित देश हैं. इस सूचकांक में स्वीडन पहले स्थान पर है, जिसके बाद डेनमार्क और नार्वे तीन शीर्ष स्थानों पर हैं. इस सूची में जर्मनी (छठा स्थान) और ब्रिटेन (10वां स्थान) ही सिर्फ ऐसे देश हैं जो शीर्ष 10 में शामिल हैं. अमेरिका सूचकांक में 25वें स्थान पर है जबकि रुस 47वें और चीन 76वें स्थान पर है. सूत्रो के अनुसार मध्य अफ्रीकी गणराज्य और लाइबेरिया इस सूचकांक में सबसे निचले स्थान पर हैं.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 18th Feb 2019
हीरा और आदमी
Posted on 2nd Mar 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india