नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) 17वीं लोकसभा में नए सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान हुई नारेबाजी को लेकर नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिड़ला ने साफ कर दिया है कि सदन में किसी भी तरह की धार्मिक नारेबाजी नहीं करने देंगे।
ओम बिड़ला ने कहा है कि वह सदन के भीतर किसी भी तरह की नारेबाजी की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोनिया गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और टीएमसी के सांसदों के खिलाफ नारेबाजी की गई उसके बाद प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने सही कार्रवाई की। उन्होंने नारों को सदन की कार्रवाई से हटाकर सही किया है। ओम बिड़ला ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि संसद नारेबाजी की जगह है, या फिर लोग यहां पर तख्तियां लेकर आए, या वेल में आएं। यह सब करने के लिए सड़क है, जहां पर लोग जा सकते हैं। लोगों को जो भी कहना है कि, जो भी आरोप लगाने हैं, सरकार पर हमला बोलना है वह कर सकते हैं, इसके लिए वह गैलरी में जाकर ये सब कर सकते हैं। गौरतलब है कि टीएमसी के कुछ सांसदों ने ट्रेजरी बेंच द्वारा की गई नारेबाजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
No comments found. Be a first comment here!