नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपने संघ के समय के साथी रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्हें याद करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज शाम 05.05 बजे दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि पिछले कही सप्ताहों से वह एम्स में भर्ती थे। कल शाम से उनकी तबियत में काफी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद से नेताओं का एम्स आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने अपने शोक सन्देश में कहा, 'आज मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भारत के सबसे बड़े राजनेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी को हमने खो दिया है। मेरे लिए, अटलजी एक वरिष्ठ साथी से भी बढ़कर थे- वास्तव में वह 65 साल से भी ज्यादा समय तक मेरे सबसे करीबी मित्र रहे। उन्होंने कहा, मैंने उनके ) साथ लंबे जुड़ाव की यादें संजोकर रखी हैं - आरएसएस के प्रचारक के तौर पर हमारे दिनों से, भारतीय जन संघ की स्थापना, आपातकाल के दौरान हमारा संघर्ष, आगे जनता पार्टी का बनना और बाद में 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना तक।'
आडवाणी ने आगे कहा कि अटलजी पहली बार केंद्र में गठबंधन की स्थिर और गैरकांग्रेसी सरकार देनेवाले नेता के तौर पर याद किए जाएंगे और उस समय 6 वर्षों तक मुझे उनके डेप्युटी के तौर पर काम करने का मौका मिला। आडवाणी ने कहा, 'मेरे सीनियर के तौर पर उन्होंने हमेशा हरसंभव तरीके से मुझे प्रोत्साहित और गाइड किया। उन्होंने कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता, भाषण देने की कला, देशभक्ति का जज्बा और सबसे बढ़कर उनके मानवीय गुण जैसे करुणा, नम्रता और विचारधारा को लेकर मतभेदों के बावजूद प्रतिद्वंद्वियों को जीतने की उनकी शानदार क्षमता का मेरे सार्वजनिक जीवन में गहरा प्रभाव पड़ा। आखिर में उन्होंने कहा, 'मुझे अटलजी बहुत याद आएंगे।'
No comments found. Be a first comment here!