नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) देश में लगातार दो दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है, पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी की। वहीं डीजल की कीमतों में 5 से 6 पैसे की कटौती की।
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.81 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 78.43 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 75.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की 7 पैसे की कटौती के साथ 74.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि दिल्ली में डीजल 5 पैसे की कटौती के साथ 66.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 6 पैसे की कटौती के साथ 68.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 5 पैसे की कटौती के साथ 69.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 6 पैसे की कटौती के साथ 70.37 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कच्चे तेल की कीमतों में मंदी के बाद भी स्थानीय स्तर पर डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है।
No comments found. Be a first comment here!