नई दिल्ली, 17 सितम्बर (वीएनआई) जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में आज नतीजे घोषित होने के बाद लेफ्ट गठबंधन ने सभी चार सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सभी चार सीटों पर एबीवीपी दूसरे नंबर पर रही।
दिल्ला हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद आज जेएनयू छात्रसंघ के नतीजे घोषित कर दिए गए। लेफ्ट गठबंधन अईसा, एसएफआई, एआईएसएफ, डीएसएफ को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों पर जीत मिली। गौरतलब है विश्वविद्यालय में 6 सितंबर को चुनाव हुए थे, लेकिन परिणाम को स्थगित कर दिया गया था।
जेएनयू में आज जारी किये गए परिणाम में एसएफआई के आइशी घोष ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, उन्होंने एबीवीपी के मनीष जांगिड को हराया। लेफ्ट गठबंधन के साकेत मून ने उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की श्रुति अग्निहोत्री को हराया। लेफ्ट के सतीश चंद्र यादव ने महासचिव पद पर एबीपीवी के सबरीश पीए को हराया। लेफ्ट गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद दानिश ने संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की सुमंता साहू को मात दी।
No comments found. Be a first comment here!