नई दिल्ली, 16 सितम्बर, (वीएनआई) देश के जाने माने विश्वविधालय जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर लेफ्ट ने छात्र संघ के चुनाव में अपना परचम लहराया है।
वामपंथियों के गढ़ मानी जाने वाले जेएनयू में लेफ्ट गठबंधन (SFI-AISA-AISF-DSF) ने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और ज्वॉइंट सेक्रेटरी सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वामपंथी और आइसा एक्टिविस्ट एस साई बालाजी जेएनयू के नए प्रेसिडेंट बने हैं, वहीं लेफ्ट गठबंधन की सारिका चौधरी ने वाइस प्रेसिडेंट का पद अपने नाम कर लिया हैं। इस बार मैदान में लेफ्ट गठबंधन, एबीवीपी, एनएसयूआई, बापसा और आरजेडी चुनावी मैदान में थी।
गौरतलब है जेएनयूएसयू चुनाव में इस बार 67.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक माना जा रहा है। पिछले साल 2016 में जेएनयूएसयू मतदान प्रतिशत 59 प्रतिशत था। वहीं, 2015 में मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत और 2013 व 2014 में प्रतिशत करीब 55 प्रतिशत के आसपास मतदान रहा, जबकि 2012 में 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने वोट किया था।
No comments found. Be a first comment here!