नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए आज केंद्र की मोदी सरकार को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 4 मई तक जवाब देने के लिए वक्त दिया है। वहीं मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई, जस्टिस संजय कौल और के एम जोसफ की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र को अपना जवाब शनिवार तक देने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 6मई की तारीख तय की है। गौरतलब है कि, इसपर अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने जवाब दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का वक्त मांगा था। जिसे कोर्ट ने देने से इंकार कर दिया। यह सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!