नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) देश में जारी तीसरे चरण के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर राष्ट्र से बात कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश की जनता को सम्बोधित किया।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने कल करीब छह घंटे तक कोरोना वायरस महामारी और जारी लॉकडाउन को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। जिसमे उन्होंने लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाने, बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने का संकेत देते हुए कहा था कि उनका दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं। वहीँ 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मई तक सभी राज्यों से लॉकडाउन का निकलने के लिए ब्लूप्रिंट मांगा है।
No comments found. Be a first comment here!